पीलीभीत. यूपी के पीलीभीत जिले के एक गांव में तेंदुआ मिला है. गांव के लोगों ने तेंदुए को एक कमरे में बंद कर दिया है. लोगों का कहना है कि बाहर लॉकडाउन लगा है और घर में तेंदुआ है. ऐसे में जाएं तो कहा जाएं.


ये घटना थाना माधोटांडा का गांव कटक बारा की है. दरअसल, मंगलवार सुबह जंगल किनारे बसे इस गांव में अचानक तेंदुआ घुस आया था. तेंदुआ मिट्टी के कच्चे मकान घुस गया. घरवालों ने तेंदुए को मकान में ही बंद कर दिया. मकान मालिक सीताराम ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. 


वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर कमरे के बाहर लकड़ी लगा दी और तेंदुए को कमरे में ही बंद कर दिया. सीताराम का कहना है कि सुबह तेंदुआ हमारे घर में घुस गया. अब हम लोग कहां जाएं. बाहर लॉकडाउन लगा है घर में तेंदुआ. अब हम लोग क्या करें. 


फिलहाल वनकर्मियों ने आला अधिकारियों को सूचना दे दी है है. कमरे से लेकर बाहर तक जाल लगा दिया गया है.


ये भी पढ़ें:


पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद आई CM योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?


यूपी: ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत को हाईकोर्ट ने बताया क्राइम, कहा- ये नरसंहार से कम नहीं