Murder in Mosque: यूपी (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) की एक मस्जिद में शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वारदात को गुरुवार तड़के अंजाम दिया गया है. वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब शख्स नमाज पढ़ने जा रहा था. तभी हमलावर ने गोली मारकर उसकी जान ले ली. गोलीबारी की आवाज सुनकर वहां लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


दिल दहला देने वाली ये घटना चिल्हिया थाना क्षेत्र के कुलहुवा गांव की है. मृतक का नाम कमरुज्जमा (55) था. कमरुज्जमा पूर्व ब्लॉक प्रमुख का भाई था. ग्रामीणों के अनुसार कमरुज्जमा ने हमेशा की तरह आज सुबह मस्जिद में फज्र की अजान दी. लोगों ने उनकी अजान देने की आवाज भी सुनी. अजान के कुछ देर बाद लोगों ने गोली की आवाज सुनी. कुछ देर बाद जब और नमाजी मस्जिद में आए तब उन्हें घटना की जानकारी हुई और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. 


आरोपी जल्द गिरफ्त में होगा
तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया. अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने दावा किया कि घटनास्थल से पुलिस को अहम सुबूत मिले हैं और जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होगा.



ये भी पढ़ें:


BJP National Executive: वरुण गांधी और मेनका गांधी BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर


लखीमपुर खीरी में पीड़ित परिवारों से क्या बात हुई? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दिया जवाब