सोनभद्र. रेनुसागर मोड़ के पास श्मशान घाट में एक अधेड़ व्यक्ति नवजात शिशु को जिंदा मिट्टी में दफन करने जा रहा था. इसी दौरान बच्चे की रोने की आवाज सुनकर लोग वहां दौड़ पड़े. लोगों को आता देख बच्चे को दफन करने जा रहा अधेड़ मासूम को छोड़कर मौके से फरार हो गया. श्मशान घाट के पास की बस्ती के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को कब्जे में लेकर बेहतर इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस बच्चे को दफन करने की कोशिश करने वाले शख्स की तलाश कर रही है.
दरअसल, मजदूर महिला सुनीता देवी की नजर बच्चे पर पड़ गई थी. उसने शोर मचाना शुरु कर दिया जिससे भीड़ इकठ्ठी हो गयी. लोगों को अपनी तरफ आता देख अधेड़ शिशु को छोड़कर फरार हो गया. सुनीता ने तत्काल नवजात शिशु को गड्ढे से बाहर निकाला और उसकी मालिश की. वहीं बच्चे को देखने वालों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों की सूचना पर पहुंचे अनपरा थाने के प्रभारी शिशु को बेहतर इलाज के लिये तत्काल स्थानीय चिकित्सालय ले गए.
क्या बोली पुलिस?सोनभद्र के एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया अधेड़ व्यक्ति 15 दिन के मासूम को गढ्ढा खोदकर दबाने की कोशिश कर रहा था. तभी एक महिला की निगाह उस पर पड़ गयी. उसको पास आता देखकर अधेड़ व्यक्ति वहां बच्चे को छोड़कर भाग गया. लोगों द्वारा बताए गए हुलिया के आधार पर अधेड़ की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: