Gonda Crime News: यूपी (Uttar Pradesh) के गोंडा जिले में दिल दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. मनकापुर इलाके में बेरहमी से पिटाई के बाद एक युवक की मौत हो गई है. युवक का कई दिन तक अस्पताल में इलाज चला. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (UP Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

युवक की पिटाई का मामला 20 दिन पुराना बताया जा रहा है. युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल भी हो रहा है. बताया जा रहा है कि मामूली बात को लेकर युवक की पिटाई कर दी गई थी. गंभीर रूप से जख्मी युवक घर में बिना बताए दवा खाता रहा. हालत गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतक के भाई ने थाने में तहरीर दी है. भाई ने चोट से उसकी मौत का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने भाई की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

भाई ने जताया मारपीट से मौत का शकमनकापुर के क्षेत्राधिकारी संजय तलवार ने बताया कि बीते शुक्रवार को संजय वर्मा नाम के शख्स ने अपने भाई कमलेश की मौत की सूचना दी थी. संजय ने बताया था कि 20 सितंबर को इलाज के लिए कमलेश को अस्पताल में भर्ती कराया था. 23 सितंबर को उसकी मौत हो गई थी. संजय वर्मा ने बताया कि उन्हें शक है कि 3 सितंबर को गांव के ही विजय वर्मा नाम के युवक ने कमलेश वर्मा के साथ मारपीट की. मारपीट के दौरान आई चोट से ही कमलेश की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:

Yamuna Expressway Toll Price: यमुना एक्सप्रेसवे पर महंगा होगा सफर, टोल दरों में इजाफा, जानिए- नए रेट

UP Election 2022: मंत्रिमंडल विस्तार पर ओपी राजभर का तंज, बोले- बीजेपी ने सब लूट लिया