Delhi Meerut Expressway: गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक हादसा हुआ है, यहां पर तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक तेंदुए (Leopard) की मौत हो गई है. इस बात की जानकारी पुलिस ने आज बुधवार (18 जनवरी) को दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार (17 जनवरी) की रात कलछेना (Kalcheena) गांव के पास उस समय हुई जब सड़क पार कर रहे तेंदुआ को एक तेज रफ्तार से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी. इस घटना को लेकर पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने कहा कि हादसे के बाद तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर अनुमंडल पदाधिकारी व वन विभाग की टीम (Forest Department Team) को इस हादसे के बारे में सूचना दी.


वाहन मालिक के खिलाफ FIR हुई दर्ज


वहीं इस हादसे के बाद वाहन मालिक के खिलाफ भोजपुर (Bhojpur) थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसके साथ ही पुलिस सीसीटीवी (CCTV) फुटेज खंगाल रही है ताकि कार की डिटेल पता चल सके. पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) रवि कुमार ने कहा कि दुर्घटना डीएमई के गाजियाबाद-मेरठ ट्रैक (Ghaziabad-Meerut Track) पर हुई. इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तेंदुए के शव को परीक्षण के लिए भेजा गया था, जो तीन पशु चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा और इसकी गुरुवार को रिपोर्ट आने की उम्मीद है.


पांच साल का था तेंदुआ, DFO ने दी जानकारी


इसके साथ ही मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) मनीष सिंह ने कहा कि नर तेंदुआ पांच साल का था. उन्होंने कहा इसके नाखून, दांत और खाल बरकरार हैं. नेक्रोप्सी रिपोर्ट (Necropsy Report) उन चोटों के बारे में पता लगाने में मदद करेगी जिसके कारण इसकी मौत हुई. 


UP Politics : 'ऐसे गठबंधन बनते और बिखरते रहते हैं', अखिलेश के तेलंगाना दौरे पर यूपी BJP अध्यक्ष ने साधा निशाना