Encounter in Raebareli: यूपी के रायबरेली जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया है. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं, मुठभेड़ के दौरान दो अन्य बदमाश फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस दोनों बदमाशों की तलाश में है.
ये मुठभेड़ बीती रात भदोखर थाना क्षेत्र के नरपतगंज में हुई है. भदोखर और डलमऊ सीमा के पास थाना प्रभारी पंकज तिवारी वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया. पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, लेकिन उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और फरार हो गए. गोलीबारी में एक घायलइंस्पेक्टर पंकज तिवारी ने एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी व डलमऊ थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह को बदमाशों के फरार होने की सूचना दी. आनन-फानन में एसओजी और पुलिस की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर दी. खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, बदमाशों की गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी. वहीं, पुलिस ने भी बदमाशों पर गोलियां चला दी. गोलीबारी में एक बदमाश मनोज कुमार घायल हो गया. बदमाश मनोज को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाकी दोनों बदमाश फरार होने में सफल रहे.
बाइक व सामान बरामदपुलिस के मुताबिक, मनोज कुमार ने बताया कि वो भदोखर बैंक व चौकी के पास हुई लूट में शामिल था. पुलिस ने उसके पास से घटना में इस्तेमाल बाइक व अन्य सामान बरामद किए हैं. पुलिस बदमाशों के अन्य अपराधिक इतिहास के बारे में छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: