नोएडा. पुलिस ने सोमवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. बदमाश पर महिला के साथ रेप कर उससे नकदी और मोबाइल छीनने का आरोप है.
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना सूरजपुर की पुलिस सोमवार रात वाहनों की जांच कर रही थी. तभी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पास एक बदमाश संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिया. पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो उसने रुकने के बजाय पुलिस पार्टी पर गोली चला दी. उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई. पुलिस की गोली हरिशंकर के पैर में लगी है. वह हमीरपुर जिले का निवासी है. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया गया है. जिसमें घायल बदमाश को देखा जा सकता है. यह वीडियो गोतमबुद्ध नगर पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया है. पुलिस ने ट्ववीट कर लिखा, "महिला से दुष्कर्म कर नकदी और मोबाइल छीनने वाले बदमाश और थाना सूरजपुर पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रूपये का इनामी वांछित बदमाश गोली लगने से घायल व गिरफ्तार, कब्जे से अवैध हथियार बरामद."
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली: गलत तरीके से बाइक चला रहे युवक को टोका तो दो भाइयों पर चाकू से वार, एक की मौत