मुजफ्फरनगर, एबीपी गंगा। पुरकाजी के भोजाहेडडी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब चार दिन से लापता युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। मृतक युवक की पहचान भोजाहेड़ीगांव निवासी राहुल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि राहुल चार दिन से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
लाश का पता उस वक्त लगा जब एक महिला चारा लेने के लिए जंगल में गई थी। महिला ने शव मिलने की सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची ओर युवक के शव को पेड़ से उतार शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल राहुल की मौत का पता नहीं चल सका है। पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है।