UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर के अंदर लगभग 12 फीट लंबा अजगर घुस आया. अजगर को देखकर घरवालों की चीख-पुकार मच गई और बच्चे डर के मारे कोनों में छुप गए. घटना की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों को मिली, पूरे मोहल्ले में दहशत फैल गई.
जंगल और नहर की वजह से आते हैं सांप
बताया जा रहा है कि चांदपुर में जिस घर में अजगर घुसा, उसके पास जंगल और नहर है. इसी कारण से अक्सर इस इलाके में सांप, बिच्छू और कभी-कभी अजगर तक आ जाते हैं. लेकिन इतनी बड़ी लंबाई का अजगर पहली बार देखने को मिला, जिससे लोगों की घबराहट और भी ज्यादा बढ़ गई.
घटना की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. अजगर की लंबाई और ताकत के कारण रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घंटों की मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ा गया. फिर उसे पास के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया गया.
रेस्क्यू टीम ने अजगर को सुरक्षित निकाला बाहर
गनीमत रही कि अजगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया. समय पर रेस्क्यू टीम के पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया. इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है, खासकर बच्चों और महिलाओं में. लोग अब घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने लगे हैं ताकि फिर से कोई जंगली जानवर घर में न घुस आए. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि जंगल और नहर के पास सफाई और निगरानी बढ़ाई जाए ताकि ऐसे खतरे कम हो सकें.
ये भी पढ़ें-
Video: ज्वेलरी शॉप में लूट का वीडियो हिला देगा, डिलीवरी बॉय बनकर आए बदमाशों ने उड़ाए करोड़ों के गहने