देहरादून: उत्तराखंड में 25 दिन की अवधि के बाद मंगलवार को एक बार फिर कोविड-19 के मामलों की संख्या एक दिन में तीन अंकों में दर्ज हुई जहां 981 मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई. इससे पहले, प्रदेश में छह अप्रैल को संक्रमण के 791 मामले सामने आये थे. इसके बाद कोविड-19 के मामलों की संख्या में लगातार बढोतरी होती रही जो सात मई को एक दिन में सर्वाधिक 9,642 तक पहुंच गई.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, ताजा 981 मामलों को मिलाकर अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 3,30,475 हो चुकी है. ताजा मामलों में सर्वाधिक 279 कोविड मरीज देहरादून जिले में मिले जबकि अल्मोडा में 137, हरिद्वार में 117, नैनीताल में 113 और चमोली में 93 मामले सामने आए.

एक दिन में 36 संक्रमितों ने महामारी से दम तोड़ दिया

इसके अलावा, राज्य में एक दिन में 36 संक्रमितों ने महामारी से दम तोड़ दिया. अब तक प्रदेश में कुल 6,497 लोग महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की संख्या 27,216 है जबकि 2,90,990 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

इस बीच, प्रदेश में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस के 16 और मामले सामने आए जबकि तीन मरीजों ने इससे दम तोड़ दिया. इस रोग से पीड़ित अब तक 237 मरीज मिल चुके हैं जिनमें से 20 की मृत्यु हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-

तर्कहीन और अविवेकपूर्ण गिरफ्तारी मानवाधिकारों का भारी उल्लंघन- इलाहाबाद हाईकोर्ट

यूपी में कोरोना कर्फ्यू से मुक्त हुए 64 जिले, अब सिर्फ इन 11 जिलों में लागू हैं पाबंदियां