नोएडा. कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिख रहा है. यूपी के नोएडा जिले में कोरोना के 98 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना से 380 मरीज ठीक भी हुए.
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को कोरोना वायरस के 98 और मरीज सामने आये. अब तक जिले में कोविड-19 से 62,285 संक्रमित पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को 6 लोगों की कोविड-19 के संक्रमण की वजह से मौत हो गई है. वहीं, जनपद में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या 449 हो गई है
1184 मरीजों की चल रहा इलाजउन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन में 1184 मरीजों का उपचार चल रहा है. जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 60,652 मरीज ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण में कमी आई है. उन्होंने लोगों से अपील किया है कि वे कोरोना वायरस के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं तथा साफ सफाई का ध्यान रखें.
यूपी में सामने आए 1908 नए केसउधर, प्रदेश में रविवार को कोरोना के 1908 पॉजिटिव मामले आए हैं. अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 41,214 रह गई है जो 30 अप्रैल की पीक संख्या 3,10,783 की तुलना में 86.75 प्रतिशत कम है.
ये भी पढ़ें: