मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। स्वर कोकिला लता मंगेशकर को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी लोगों ने आज जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को गायिका लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति ने लता मंगेश्कर के साथ हुई अपनी एक मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, "लता मंगेशकर जी को उनके 90वें जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं। कामना है कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे और उन्हें खुशियां मिलें। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्विटर पर स्वर कोकिला लता मंगेशकर को बधाई दी।
उन्होंने कहा, "उन्होंने न केवल अपनी सौम्य और मधुर आवाज से सभी देशवासियों को मंत्रमुग्ध किया, बल्कि भारत को भी पूरी दुनिया में गौरवान्वित किया। आपको बता दे, लता जी का जन्म 1929 में हुआ था। वो एक लोकप्रिय गायिका हैं, जिन्हें देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न के साथ ही पद्म भूषण और पद्म विभूषण से सम्मानित किया जा चुका है।