लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 75 और लोगों की मौत हो गई व 5662 नए मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 संक्रमित 75 और लोगों की मौत हो गई है. प्रदेश में इस वायरस से अब तक 3691 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 5662 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है.

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में इस वक्त 57,598 मरीजों का प्रदेश के विभिन्न कोविड अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. राज्य में अब तक 1,85,812 संक्रमित लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं. प्रसाद ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 1,36,803 नमूनों की जांच की गई जिनमें 90,262 एंटीजन के माध्यम से और बाकी के टेस्ट आरटीपीसीआर, ट्रूनेट और सीबीनेट के जरिये किये गये. प्रदेश में अब तक 60,50,450 नमूनों की जांच की जा चुकी है.

यूपी में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यूपी सरकार के कई मंत्री भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. योगी सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा कैबिनेट मंत्री सतीश महाना और मंत्री मोहसिन रजा की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. यूपी सरकार के दो मंत्रियों का निधन भी कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते हो चुका है. जिनमें, कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें:

अयोध्या के विकास के लिए किए जा रहे हैं काम, सरकार को है रोजगार की चिंता: केशव प्रसाद मौर्य

कोरोना को लेकर योगी सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कर्मचारियों को लेकर दिया ये आदेश