प्रयागराज.  नई दिल्ली की तब्लीगी जमात में शामिल होने के बाद प्रयागराज की मस्जिद में छिपकर रहने वाले सात इंडोनेशियाई नागरिक आज जेल से रिहा हो गए. ये पांच महीने से ज़्यादा वक्त से जेल में बंद थे. इन्हें एक महीने पहले ही इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन निचली अदालत से औपचारिकताएं पूरी करने में पूरा एक महीने का वक्त लग गया.


इन सात विदेशी जमातियों को तीस मार्च को प्रयागराज की अब्दुल्ला मस्जिद से गिरफ्तार किया गया था. इन्हे पहले क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था. क्वारंटीन की मियाद पूरी होने के बाद इक्कीस अप्रैल को इन्हे जेल भेज दिया गया था. इनके खिलाफ महामारी एक्ट के साथ वीजा नियमों के उल्लंघन का भी आरोप था. इनके साथ ही जेल भेजे गए नौ थाईलैंड के नागरिकों की रिहाई अभी नहीं हो सकी है. यह अगले हफ्ते जेल से छूट सकते हैं.


ये भी पढ़ें.


कम नहीं हो रही है आजम खां के परिवार की मुश्किलें, बेटे अब्दुल्लाह आजम के चुनाव लड़ने पर लग सकती है रोक


आरोपियों को थाने से छोड़ने पर अधिवक्ताओं का एसएसपी ऑफिस में हंगामा, कार्रवाई न होने पर हड़ताल की चेतावनी दी