लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार देर रात प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के 69 अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिये. इन तबादलों में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया. यही नहीं राज्य सरकार ने इसके अलावा 15 पीसीएस अफसरों का भी तबादला किया है. सरकार के सूत्रों के मुताबिक ये अफसर लंबे समय से एक ही जिले में तैनात थे.
दिल्ली से सटे यूपी के अहम जिले गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम का तबादला शामिल है. वे तब्लीगी जमात समेत कई अहम मामले देख रहे थे. उन्हें फिलहाल हाथरस भेजा गया है. जौनपुर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय को अपर पुलिस अधीक्षक अधिसूचना मुख्यालय लखनऊ से जोड़ा गया है. उनकी जगह जौनपुर के नए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह बनाए गए हैं.
दूसरी तरफ वाराणसी में तैनात कई पीसीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया है. जिन 69 पीपीएस अफसरों के तबादले किये गये हैं, उनकी लिस्ट यहां दी गई है.
ये भी पढ़ें.
UP Board 2019 Result यूपी बोर्ड 2019 के तीन टॉपर्स के बारे में जानिये, ये रही उनकी मार्कशीट