नोएडा. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना के 68 नए मामले सामने आए हैं. राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में इससे ज्यादा 120 मरीज ठीक हो चुके हैं. जिले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4466 हो गई है. इसके अलावा कोरोना से अब तक 40 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.
जिला निगरानी अधिकारी मनोज कश्यप ने बताया कि गुरुवार को कोविड-19 के 68 नए मामले सामने आए. उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जिले में अब तक 4,466 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं. उन्होंने बताया गुरुवार को 120 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 3,516 हो चुकी है. अधिकारी ने बताया कि जिले में 910 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है.
यूपी में 2,529 नए कोरोना मरीज उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्य स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 2529 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केसों की संख्या 21003 है. इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 1298 हो गई है. उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना से 35803 मरीज ठीक हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
यूपी में रोजाना होंगे 50 हजार रैपिड एंटीजन टेस्ट, सीएम योगी ने दिया निर्देश
यूपी बोर्ड के सिलेबस से हटा कांग्रेस का इतिहास, पढ़ाई के नाम पर छिड़ी सियासी 'महाभारत'