Uttarakhand Dengue Cases: उत्तराखंड सरकार डेंगू के बढ़ते मामलों से सतर्क हो गई है. प्रदेश भर में डेंगू के 53 नए मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार देहरादून जिले में 21, हरिद्वार में 19, नैनीताल में 6, पौड़ी में 2, टिहरी में 3, उधमसिंहनगर में 2 डेंगू के मामले सामने आए. नैनीताल जिले में डेंगू के डंक से एक मरीज की मौत हुई. प्रदेश में डेंगू से अब तक मरने वालों का आंकड़ा 14 हो गया. 13 मौत देहरादून जिले में दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रदेश में मरीजों की कुल 1315 हो गई है. देहरादून में बुधवार को डेंगू के 21 नए मामले सामने आए. जांच के लिए 1537 मरीजों का सैंपल लिया गया था. एलाइजा जांच में 21 मरीज डेंगू पॉजिटिव पाए गए.


डेंगू के बढ़ते मामलों ने सरकार की बढ़ाई चिंता


डेंगू मरीजों की कुल संख्या 726 में से 434 ठीक हो चुके हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए राज्य सरकार युद्ध स्तर पर कोशिश कर रही है. देहरादून के 24 हाई रिस्क वार्डों में डेंगू रोकथाम अभियान चलाया गया. अभियान के तहत आशा कार्यकर्ताओं और आशा फैसिलिटेटर ने 5038 घरों का भ्रमण कर कुल 115 बड़ी छोटी लार्वा साइट को नष्ट किया. देहरादून में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया है. उन्होंने स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार से वार्ता कर फीडबैक लिया. स्वास्थ्य महानिदेशक और सीएमओ देहरादून के साथ बैठक कर डेंगू की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाने का आदेश दिया.


मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के काम की ली जानकारी


विधानसभा कार्यालय में प्रेमचंद अग्रवाल ने डेंगू की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए डोर-टू-डोर अभियान चलाने की भी हिदायत दी. सरकार की तरफ से चलाए जा रहे  अभियान में अब तक 15324 घरों का भ्रमण कर 2203 लार्वा साइट को नष्ट किया गया है. स्वास्थ्य विभाग डेंगू से लड़ने के लिए प्रदेश भर में महाअभियान चला रहा है. डेंगू के लार्वा उत्पन्न होने की संभावित जगहों पर पहुंचकर नष्ट करने की कोशिश की जा रही है. डेंगू का सबसे ज्यादा प्रकोप देहरादून में देखने को मिल रहा है. देहरादून में सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल डेंगू के मरीजों से भरे पड़े हैं. राज्य सरकार और स्वास्थ्य महकमा डेंगू पर काबून पाने के लिए बेहद गंभीर है. 


Uttarakhand News: ठगी का शिकार होने से बचीं IAS मनीषा पवार, पुलिस की शुरुआती जांच में हुआ ये खुलासा