Covid-19 Death in UP: पिछले दो सालों से कोरोना संक्रमण नाम की महामारी पूरे विश्व में कहर बनकर टूट रही है. इस जानलेवा बीमारी की वजह से दुनिया में अब तक 50 लाख जिंदगियां काल के गाल में समा चुकी हैं. वहीं भारत में भी कोरोना महामारी ने जमकर कहर बरपाया है. बात करे देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की तो यहां भी कोविड-19 महामारी काफी घातक साबित हुई है. मार्च 2020 से कोरोना ने प्रदेश में दस्तक देनी शुरू की थी देखते ही देखते इसने राज्य के हर जिले में अपने पैर पसार लिए.


यूपी में कोरोना से अब तक हुई 22 हजार से ज्यादा मौतें


बता दें कि यूपी में अब तक कोविड-19 के कुल 17 लाख 10 हजार 133 मामले सामने आए हैं जिनमें से 16 लाख 87 हजार 151 (1687151) मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आने से 22 हजार 900 लोगों को जिंदगी से हाथ धोना पड़ा है. फिलहाल प्रदेश में 98 मरीजों का इलाज चल रहा है.


यूपी में 13 करोड़ लोगों को लग चुकी है वैक्सीन


गौरतल है कि यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी देखने को मिल रही है इसकी बड़ी वजह प्रदेश सरकार द्वारा टीकाकरण अभियान को बढ़ावा देना है. कुछ ही दिन पहले भारत में 100 करोड़ टीके की डोज लगाकर रिकॉर्ड बनाया गया था. वहीं यूपी ने टीकाकरण के मामले में अन्य राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. टीकाकरण के मामले में यूपी अव्वल साबित हो रहा है. यूपी में अब तक 13 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.


ये भी पढ़े


Akhilesh Jinnah Comment: जिन्ना की तारीफ पर भड़के सीएम योगी, बोले- देश के सामने माफी मांगे अखिलेश यादव


UP Weather Updates: यूपी में इस बार कड़ाके की ठंड का अनुमान, जानें आज कैसा रहेगा मौसम