Five Arrested For Sending Provocative Messages Against 'Agnipath': अग्निपथ योजना के विरोध में लोगों को भड़काने के मकसद से व्हाट्सऐप पर एक ग्रुप बनाकर उस पर भड़काऊ मैसेज वायरल करने के आरोप में उन्नाव पुलिस ने सपा जिला पंचायत सदस्य सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पहले व्हाट्सऐप पर एक ग्रुप बनाकर उसपर अग्निपथ योजना के विरोध में भड़काऊ मैसेज वायरल किया गया इसके बाद ग्रुप के चार एडमिन ने उस मैसेज को आगे फॉरवर्ड कर दिया. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन पांचों लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मैसेज में योजना के विरोध में भीड़ इकट्ठा करने, जाम लगाने और विरोध प्रदर्शन करने जैसी बात कही गई थी.

पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेलथाना मौरावां क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हिलौली प्रथम से जिला पंचायत सदस्य अंकित यादव, गोविंद कुशवाहा ने 3 दिन पहले "इकबाल जिन्दाबाद " नाम से वॉट्सएप ग्रुप बनाया था. आरोप है की इस ग्रुप में युवाओं को जोड़कर धरना प्रर्दशन करने के संबंध में भड़काऊ मैसेज वायरल किया, जो कि पुलिस के हाथ लग गया. वायरल हुए मैसेज में धरना प्रदर्शन का जिक्र किया गया था. मैसेज में मौरावां के अकोहरी चौराहा से जूलुस निकालने की तैयारी करने, TOD के खिलाफ विरोध करने का प्लान बनाया गया था, जिसके बाद मौरावां के रहने वाले गोविंद कुशवाहा, सपा नेता अंकित यादव को सोशल मीडिया पर भड़काऊ मैसेज वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. इसके अलावा वॉट्सएप ग्रुप के 3 अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.  मौरावां थाना पुलिस ने IT एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. पांचों में से कोई नहीं कर रहा था आर्मी की तैयारीवहीं, सीओ पुरवा पंकज सिंह ने बताया कि अग्निपथ योजना का विरोध करने के लिए इंकलाब जिंदाबाद के नाम से वॉट्सएप ग्रुप बनाया गया था. इस ग्रुम में मैसेज भेज कर लोगों को उकसाने और धरना और जुलूस के लिए प्रेरित किया जा रहा था. इस पर समय रहते थाना पुलिस द्वारा जांच की गई, जिसमें पाया गया कि ग्रुप के पांचों एडमिन का आर्मी से कोई संबंध नहीं था और न ही कोई आर्मी की तैयारी कर रहा था. ये लोग केवल माहौल खराब करना चाहते थे. पांचों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें:

Noida News: Morning Walk पर निकली महिलाओं से छीनते थे चेन, मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, ये समान हुआ बरामद

UP By-Elections: आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में सपा-बीजेपी में कड़ी टक्कर, अखिलेश यादव के चुनाव प्रचार नहीं करने पर उठे सवाल