Corona virus in UP: यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा देखा गया है. प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा इस महामारी से 4 लोगों की मौत भी हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी है. 


स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के ताजा मामले बुधवार को मिले मरीजों की संख्या से अधिक है. बुधवार को कोरोना के 27 नए मामले सामने आए थे जबकि एक की मौत हुई थी. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित चार और मरीजों की मौत हो गई. रामपुर में दो तथा प्रयागराज और कौशांबी में एक-एक मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में इस वायरस से अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 22,780 हो गई है.


महाराजगंज में सबसे ज्यादा मरीज मिले
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 43 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा 10 मरीज महराजगंज में मिले हैं. प्रदेश में इस वक्त 490 कोविड-19 संक्रमित मरीजों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 248631 नमूनों की जांच की गई. प्रदेश में अब तक छह करोड़ 83 लाख से ज्यादा नमूने जांचे जा चुके हैं.


बता दें कि इससे पहले बुधवार को 27 नए मामले सामने आए थे जबकि एक मरीज की मौत हुई थी. कोरोना संक्रमित मृतक कुशीनगर का रहने वाला था.



ये भी पढ़ें:


Flood in UP: सीएम योगी ले रहे हैं बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा, आज करेंगे बलिया और गाजीपुर का दौरा


'बातों की खेती' पर बीजेपी का अखिलेश को जवाब- ट्वीट करने से नहीं बनेगी सपा की सरकार