देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तेजी से सक्रिय हो रहा है. बीते 24 घंटे में संक्रमण के 420 नये मामले सामने आये हैं. राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 69,307 हो गई है. वहीं, अब तक कुल 63420 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा 4147 एक्टिव केस हैं. कोरोना महामारी के चलते राज्य में अबतक 1128 मौतें हो चुकी हैं.

आइए नजर डालते हैं आज आये जिलेवार कोरोना के मामलों पर,

अल्मोड़ा- 17

बागेश्वर-12

चमोली- 28

चम्पावत- 2

देहरादून- 153

हरिद्वार- 42

नैनीताल- 51

पौड़ी- 23

पिथौरागढ़- 7

रुद्रप्रयाग- 28

टिहरी-18

ऊधम सिंह नगर- 38

उत्तरकाशी- 1

ठीक हो रहे हैं मरीज

कोरोना के लिहाज से प्रदेश के लिए अच्छी बात ये है कि संक्रमित के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी निरंतर बढ़ रहा है. मंगलवार को भी विभिन्न जिलों में 440 लोग स्वस्थ हुए हैं. वर्तमान में कोरोना रिकवरी दर 91.45 फीसदी है