Jalaun News: जालौन में जुआ खेल रहे जुआरियों पर पुलिस ने छापामारी की कार्रवाई की, जिससे डरकर चार जुआरी पास बह रही नहर में कूद गए. इनमें से तीन जुआरियों को तो पुलिस ने बाहर निकाल लिया लेकिन एक आरोपी पानी मे बह गया और नहर में डूबने से उसकी मौत हो गई. पूरी रात चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद युवक के शव को बरामद कर लिया गया है. ये पूरी घटना सिरसा कलार थाना क्षेत्र के पजूंना गांव की है.
पुलिस के डर से नहर में कूदे
खबर के मुताबिक बीती रात पुलिस ने जुए के फड़ पर छापा मारा, जिसके बाद पुलिस से बचने के लिए जुआरी इधर से उधर भागने लगे. इसी भागदौड़ में चार जुआरियों ने गांव में स्थित नहर में छलांग लगा दी. जिसके बाद ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर तीन युवकों को नहर से बाहर निकाल लिया, लेकिन एक युवक लापता हो गया. जिसके बाद उसे ढूंढने के लिए 16 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया जिसमें चौथे युवक का शव पुलिस ने बाहर निकाला. मृतक की पहचान गडगुआ गांव निवासी अज्जू गुप्ता के रूप में हुई है.
परिवार ने लगाया पुलिस पर आरोप
वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजन पुलिस और प्रशासन पर घोर लापरवाही बरतने और दोषी होने के आरोप लगा रहे हैं. मौके पर पहुंचे एसडीएम जालौन अंकुर कौशिक ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए कमेटी की गठन कर दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जायगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
प्रशासन ने दिया कार्रवाई का भरोसा
इस पूरे मामले में बात करते हुए एसपी जालौन रवि कुमार ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा जुआ खेलने की सूचना पर पुलिस टीम वहां गयी थी और जुआ खेल रहे तीन व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई. अन्य व्यक्ति फरार हो गए थे इसी बीच अजय गुप्ता नाम का युवक पानी में बह गया जिसके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें उसका शव बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंपी गई है.
ये भी पढ़ें-