पौड़ी:  पौड़ी के राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट में पढ़ने वाली 37 छात्राएं एक साथ कोरोना की चपेट में आ गयी हैं. जिससे कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गये हैं. दरअसल इन छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव निकलने से पूर्व कॉलेज में एक छात्रा और एक शिक्षक कोरोना के चपेट में आये थे. जिसके बाद एहतियात के तौर पर 64 छात्राओं और 10 कॉलेज स्टाफ के व्यक्तियों के सैंपल लिये गये, जिसकी रिर्पोट आयी तो कॉलेज प्रशासन रोगंटे खड़े हो गये.


कॉलेज के भवन में ही किया आइसोलेट


यहां 37 कॉलेज छात्राओं की रिर्पोट भी कोरोना पॉजिटिव निकली तो कॉलेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मिलकर आनन फानन में इन छात्राओं को कॉलेज के ही एक भवन में अलग से आइसोलेट कर लिया है, जबकि जिन छात्राओं की रिर्पोट नेगिटिव आयी है उन्हें उनके घर भेज दिया गया है. बताते चलें कि जिले में कोरोना की रफ्तार बढ़ी है. तेजी के साथ संक्रमण पांव पसार रहा है, जिस पर अब तक 55 लोगों की जान कोरोना संक्रमण ले चुका है, जबकि 916 एक्टिव केस अब भी जिले में मौजूद हैं. जिले में अब हर रोज 100 से अधिक कोरोना के मामले यहां आ रहे हैं, जिस पर जिले में कड़े ऐहतियात भी बरते जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें.


UP: 1000 रुपये का लगा जुर्माना तब भी नहीं पहना मास्क, उसके बाद कटा 10 गुना चालान