मथुरा: उत्तर प्रदेश में कोरोना कहर देखने को मिल रहा है. मथुरा जिले में भी कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन की तरफ से लोगों को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है. प्रशासन कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए लोगों की जांच करने में भी जुटा है. मथुरा में रविवार को 360 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें से 38 संक्रमित मरीज जिला कारागार में मिले हैं. एक मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.


वरिष्ठ जेल अधीक्षक डीएम को लिखा पत्र 
जिला कारागार में 38 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में सभी कैदियों को जेल में ही एक अलग बैरक में आइसोलेट किया गया है. वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रेय ने डीएम और CMO को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द जिला कारागार में एल-1 हॉस्पिटल स्थापित किया जाए ताकि कैदियों को समय से सही और समुचित इलाज मिल सके.


लखनऊ में 22 मरीजों की हुई मौत
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 5,551 नए मरीज सामने आए जबकि इसी अवधि में 22 मरीजों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में वाराणसी में 2,011, कानपुर नगर में 1,839 और प्रयागराज में 1,711 नए मरीज सामने आए हैं. प्रयागराज में 15, वाराणसी में 10 और कानपुर नगर में 8 मरीजों की मौत हुई है. 


संभल में 48 घंटों के लिए बंद हुआ थाना 
एक तरफ जहां मथुरा जिला जेल में कोरोना का विकराल रूप देखने को मिल रहा है तो वहीं संभल जिले के हयातनगर थाने को सात पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. अभी कई पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है. हयातनगर थाने के बंद रहने के दौरान उसका कामकाज सराय तरीन पुलिस चौकी से संचालित किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: 


UP Coronavirus Update: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के रिकॉर्ड 30596 नए केस, 129 मरीजों की हुई मौत