लखनऊ (शैलेश अरोड़ा का इनपुट). उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. सेना की ट्रेनिंग बटालियन में कोरोना का बड़ा हमला हुआ है. यहां सेना के 33 जवान पॉजिटिव पाये गये हैं. शहर में आज संक्रमण के कुल 98 मामले सामने आये हैं. यही नहीं 102 एंबुलेंस सेवा के 12 औक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. लखनऊ में इतनी बड़ी संख्या में मामले आने पर हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक डिफेंस कॉलोनी, तेलीबाग, चौपटिया, अलीगंज, इंदिरा नगर, पुलिस लाइन समेत शहर भर में नए केस मिले हैं. आपको बता दें कि नोएडा,गाजियाबाद की तरह प्रदेश की राजधानी लखनऊ में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं.


कल भी आये थे 79 केस


इससे पहले सोमवार को भी लखनऊ में कोरोना के 79 नए मामले सामने आये थे. दिन प्रति दिन राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कल 28 महिला और 51 पुरूष पॉजिटिव पाये गये थे. एंबुलेंस सेवा 102 के कॉल सेंटर में सोमवार को भी 18 पॉजिटिव केस पाये गये थे. फिलहाल इस सेवा को कल से ही बंद कर दिया गया था.


40 मरीजों को किया गया डिस्चार्ज


सोमवार को कुल 40 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया. इसमें केजीएमयू से एक, एसजीपीजीआइ से दो, एलबीआरएन से 11, आरएमएल से 15, आरएसएम से छह, ईएसआइ से पांच रोगी डिस्चार्ज हुए. इन सभी को 14 दिन तक होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है.


अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 933 नये मामले सामने आये और अब प्रदेश में कुल 28,638 मामले हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 348 लोग अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं. इस तरह से अब तक कुल 19,109 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 24 संक्रमितों की मौत हो गई और अब मृतकों की संख्या 809 पहुंच गयी है. प्रदेश में अभी 8,718 एक्टिव मरीज है, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में हो रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार को 25,918 नमूनों की जांच की गई. अब तक कुल 8,87,997 नमूनों की जांच प्रदेश में की जा चुकी है.


ये भी पढ़ें


यूपी में 28 हजार के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, अब तक 809 लोगों की मौत