बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक बार फिर मंदिर के पुजारी के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. यहां एक 18 वर्षीय पुजारी की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी है. बुरी तरह जख्म पुजारी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित शख्स यूपी के गोंडा जिले का रहने वाला है.
ये मामला अगौता थाना क्षेत्र के भडोंली गांव का है. यहां शिव मंदिर में 72 वर्षीय बुजुर्ग और उनका 18 वर्षीय बेटा शिवम पुजारी है. दोनों पिछले 12 साल से इसी मंदिर में ये काम कर रहे हैं. शनिवार रात करीब 10 बजे शिवम शौच के लिए मंदिर के पास खेतों में गया था. आरोप है कि शिवम पर गांव के दबंग प्रेमपाल ने हमला कर दिया. प्रेमपाल ने किसी बात को लेकर शिवम की जमकर पिटाई कर दी. प्रेमपाल अधमरी हालत में उसे छोड़कर वहीं फरार हो गया
वहीं, हमले में बुरी तरह घायल शिवम को जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि, उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे मेरठ रेफर कर दिया गया. शिवम को सिर और शरीर पर गंभीर चोट आई हैं.
आरोपी गिरफ्तार वहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. शिवम को अधमरा करने वाला आरोपी अलीगढ़ का रहने वाला है. वो गांव में बागों की रखवाली का काम करता है. फिलहाल पुलिस मामले की वजह का पता लगा रही है.
बतादें कि इससे पहले अप्रैल में अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव पगोना में दो साधुओं की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें: