लखनऊ। यूपी की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जारी है. कोविड-19 के चलते सभी जरूरी नियमों का पालन किया जा रहा है. सुबह 9 बजे तक 7 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी लोगों से ट्वीट कर वोट डालने की अपील की है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, '' उत्तर प्रदेश की 07 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हेतु मतदान प्रारंभ हो गया है. सभी सम्मानित मतदातागण कोविड से बचाव सम्बन्धी सावधानियों का पालन करते हुए लोकतंत्र के इस महापर्व में अवश्य सहभागी बनें. सभी सावधानियां अपनाएं, मतदान का कर्तव्य निभाएं। लोकतंत्र जीतेगा, कोरोना हारेगा."
9 बजे तक इतना मतदान उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक करीब 7 फीसदी मतदान हो चुका है. अमरोहा की नौगांव सदात सीट पर 8.50 फीसदी, बुलंदशहर में 7.80 फीसदी, फिरोजाबाद की टुंडला सीट पर 8 फीसदी से ज्यादा, उन्नाव की बांगरमऊ सीट पर 8. 23 फीसदी, कानपुर की घाटमपुर सीट पर 5 फीसदी, देवरिया में 10 फीसदी और जौनपुर की मल्हनी सीट पर 7.50 फीसदी मतदान हो चुका है.
ये भी पढ़ेंः
यूपी: बुलंदशहर में जिलाधिकारी ने डाला वोट, इसके बाद सेल्फी लेकर की ये अपील मेरठः बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या, परिवार के ही चार लोगों को हिरासत में लिया गया, जानिए क्यों