गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम के सोहना रोड पर शनिवार रात निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा अचानक गिर गया. इस हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है. दोनों घायल मजदूर हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फ्लाईओवर का कंक्रीट से बना विशाल स्लैब तेज आवाज के साथ नीचे गिर गया. हालांकि उस समय ज्यादा लोग घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे, इसलिए बड़ा हादसा होने से बच गया. फिलहाल पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है.


सोहना रोड और बादशाहपुर को जोड़ने वाला ये निर्माणाधीन फ्लाईओवर 5 किमी लंबा है. इसका निर्माण कार्य साल 2018 में शुरू हुआ था. 707 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है. हरियाणा के उप मख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि घटनास्थल पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम, क्षेत्र के उपजिलाधिकारी और नागरिक सुरक्षा की टीम मौजूद है.





एनएचएआई के एक अधिकारी ने कहा, "जहां हादसा हुआ, सड़क के उस हिस्से का विस्तार पहले ही हो चुका था और काम पूरा हो गया था. कास्टिंग और स्ट्रेसिंग भी पूरी हो चुकी थी. ये हादसा कैसे हुआ, इसका पता लगाने के लिए हमें इसकी जांच करनी होगी. हो सकता है कि स्ट्रेचर पर ओवरस्ट्रेसिंग थी, लेकिन इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी."


ये भी पढ़ें


देश में पहली बार एक दिन में हुए सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट, 24 घंटे में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच


Weather Update: मध्य प्रदेश और गुजरात में भारी बारिश का अलर्ट, इन हिस्सों में भी एक्टिव रहेगा मानसून