प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. घूरपुर थाना क्षेत्र के पिपिरिसा गांव में गड्ढे में बना तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. दोनों बच्चे सगे भाई थे. दो भाइयों की मौत की खबर के बाद गांव में मातम पसर गया है. मौके पर पहुंचे गांववालों ने घंटों कड़ी मशक्कत बाद दोनों को तालाब से बाहर निकाला. दोनों को डॉक्टरों के पास ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृतक बच्चों का नाम मलखान (12) और विपिन (10) था.
बताया जा रहा है कि मलखान और विपिन दोनों खेत में पहुंची नील गाय को भगाते हुये गांव से बाहर तक चले गये थे. वापस लौटते वक्त बरसात की वजह से पैर में लगे कीचड़ को धुलने के लिये पानी से भरे गड्ढे में पैर धुलने चले गये. उसी दौरान छोटे भाई विपिन को गड्ढे में डूबते देखकर बड़ा भाई मलखान उसे बचाने के लिये पानी में उतर गया. उसी दौरान दोनों पानी में डूब गए. जब तक ग्रामीण उनकी चीख पुकार सुनकर उन्हें पानी से बाहर निकालते दोनों की सांसे थम चुकी थी.
घटना की जानकारी बच्चों के घर पहुंची तो एक साथ दो बच्चों की मौत की खबर सुनकर मां बेसुध हो गई. वहीं, दर्दनाक घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मासूमों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा.
ये भी पढ़ें:
यूपी: पहाड़ों में हो रही बारिश की वजह से अयोध्या में बढ़ा सरयू नदी का जलस्तर, प्रशासन ने कसी कमर