Tomato Price Hike: टमाटर का भाव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. टमाटर के बढ़ते भाव ने स्थिति यह हो गई है कि अब किचन से धीरे-धीरे टमाटर भी गायब होने लगा है. नोएडा में टमाटर 100 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. राजधानी लखनऊ में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो बने हुए हैं. पुराने लखनऊ और पॉश इलाकों में दाम 10 से 20 रुपये ऊपर-नीचे भी हो जाते हैं. महीनेभर पहले तक टमाटर का रेट 50 से 60 रुपये प्रति किलो था. दीवाली के आसपास जिला प्रशासन ने रेट कंट्रोल करने के लिए खुद ही कई जगह स्टॉल लगवा कर 40 रुपये प्रति किलो टमाटर की बिक्री कराई थी. हालांकि, उसके बाद भी टमाटर का भाव काबू नहीं हो पा रहा है.

कानपुर

यूपी के कानपुर में आज टमाटर का रेट 100 रुपए प्रति किलो है, जबकि पिछले हफ्ते टमाटर का दाम 80 रुपए प्रति किलो था. दरअसल, ऐसा पड़ रही मौसम की मार की वजह से हो रहा है. सब्जी विक्रेता की माने तो आंध्रा प्रदेश में आई बाढ़ की वजह से टमाटर के दाम लगातार बढ़ते हुए शतक लगा चुके हैं. बढ़ती महंगाई के चलते अब टमाटर का स्वाद आम लोगों की जुबान से गायब होने लगा है. कुल मिलाकर डीजल पेट्रोल के बढ़े हुए दाम और ट्रांसपोर्टेशन और मौसम की मार के चलते टमाटर महंगा हुआ है.

पूर्वांचल सब्जी-फल थोक विक्रेता कल्याण समिति और संजय शुक्ला महेवा मंडी गोरखपुर के अध्यक्ष संजय शुक्ला ने बताया कि गोरखपुर में हर साल की अपेक्षा इस साल भी डेढ़ हजार हेक्टेयर टमाटर का उत्पादन कम हुआ है.  उत्पादन पर असर पड़ने की वजह से आवक भी कम है. अत्यधिक वर्षा और बरसात के बाद भी भारी बारिश की वजह टमाटर के उत्पादन पर असर पड़ा है. यही वजह है कि थोक की मंडी में टमाटर की कीमत 45 से 55 रुपये किलो के बीच है. इसका असर फुटकर बाजार पर भी दिखाई दे रहा है.

नोएडा

फुटकर बाजार में टमाटर 60 से 80 रुपये के बीच बिक रहा है. आम आदमी को सबसे ज्यादा टमाटर के बढ़ते दाम दुःख दे रहे  हैं. क्योंकि टमाटर  नोएडा में 100 रुपये किलो बिक रहा है जिसकी वजह से टमाटर आम आदमी के बजट से बाहर होता चला जा रहा है. सब्जियों में टमाटर एक ऐसी सब्जी है किसी से हर चीज में इस्तेमाल किया जा सकता है लेकिन टमाटर के दामों ने टमाटर को इतना लाल कर दिया है कि आज टमाटर खुद आम आदमी को आंख दिखाता हुआ नजर आ रहा है. 

उज्जैन

उज्जैन में टमाटर 40 रुपये किलो बिक रहे हैं. यह भाव खेरची के हैं जबकि थोक में यह भाव और भी कम है. व्यापारी उत्सव सोलंकी के मुताबिक, पहले हजार से 12 सो रुपए केरेट टमाटर बिक रहा था जो अब 700 रुपये के आसपास हो गया है. सोलंकी ने बताया कि वर्तमान में थोक बाजार में टमाटर 25 से 30 रुपये किलो है जबकि खेलची बाजार में 40 रुपये किलो बिक रहा है. उनके मुताबिक सर्दियों की मावठा वजह से टमाटर के भाव बढ़े हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में टमाटर की खेती में वायरस की वजह से काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण बाजार की पूर्ति नहीं हो पा रही थी. यह भी भाव बढ़ने की प्रमुख वजह है. सोलंकी ने बताया कि आने वाले समय में टमाटर के भाव और भी कम हो सकते हैं, क्योंकि भाव अधिक होने की वजह से डिमांड कम हो गई है जबकि अब आवक जारी है.

इंदौर

वहीं, इंदौर में इन दिनों किचन के जायके पर महंगाई का असर साफ तौर पर दिख रहा है. मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी चोइथराम फल एवं सब्जी मंडी इंदौर में स्थित है और यहां हर रोज टमाटर की आवक कमजोर होती जा रही है जिसका असर उसके दामों पर देखा जा रहा है. जो टमाटर एक माह पहले 10 से 15 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल जाया करते थे वही टमाटर अब 60 से 80 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजार में बिक रहे हैं. ये ही वजह है मांग और पूर्ति का असुंतलन अब लोगों को महंगाई की मार सहने पर मजबूर कर रहा है. जानकारों का माने तो आगे भी इसी तरह के हाल बने रहने की संभावना है.

ठंड में सब्जियों के दाम घटते थे लेकिन अब बढ़ रहे हैं. श्रीनिवास रेड्डी, सब्जी मंडी अध्यक्ष के मुताबिक़ रायपुर में टमाटर 40 से 50 रुपये किलो थोक में बिक रहे हैं लेकिन चिल्हर में 70 से 80 रुपये किलो रुपए टमाटर बिक रहे हैं. दूसरे राज्य के लोग छत्तीसगढ़ से टमाटर ले जा रहे है. दिसंबर में टमाटर के दाम घटने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें :-

Sehore News: सीहोर में LIC कर्मियों ने IPO और श्रम कानून का किया विरोध, किसानों की मांगों को बताया जायज

Ujjain News: उज्जैन में शनिचरी अमावस्या के लिए अभी से जिला प्रशासन मुस्तैद, जुटेगी त्रिवेणी घाट पर भीड़