Free Self Defence Training Program in Kota: कोटा में तीन हजार छात्राओं को सेल्फ डिफेंस की मुफ्त टेनिंग मिलेगी. राजकीय स्कूलों की छात्राओं के लिए 'आन्या' फाउंडेशन ने बड़ी पहल की है. फाउंडेशन की ओर से 10 स्कूलों में देश का सबसे बड़ा गैर सरकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता और मशहूर भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट (Indian Woman Wrestler Geeta Phogat) 19 नवंबर को फ्री सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम का शुभारंभ करेंगी.


6 से 12वीं की छात्राएं सीखेंगी मुफ्त में सेल्फ डिफेंस के गुर


माना जाता है कि गैर सरकारी संस्था की ओर से आयोजित देश का सबसे बड़ा प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) की बेटी और आन्या फाउंडेशन की फाउंडर अंजली बिरला ने बताया कि बदलते सामाजिक परिवेश में हर बच्ची का आत्मरक्षा में सक्षम होना जरूरी है. किसी भी विपरीत परिस्थिति में खुद की रक्षा करने का सामर्थ्य जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने का आत्मविश्वास देगा. उन्होंने कहा कि क्लास 6 से 12वीं तक में पढ़नेवाली छात्राओं के लिए 'निर्भीक' नाम से सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम की परिकल्पना की गई है. उन्होंने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई की जयंती (Rani Lakshmi Bai Jayanti) पर  सेल्फ डिफेंस प्रोग्राम का शुभारंभ विशेष सोच को दर्शाता है.


Bundi: हर किसान को मिलेगा दो बैग यूरिया खाद, 2800 मैट्रिक टन वितरण के लिए इन जगहों का चयन


रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर गीता फोगाट करेंगी शुभारंभ


19 नवंबर को देश की महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती मनाई जाती है. कार्यक्रम का शुभारंभ भी महिला सशक्तिकरण की प्रमुख हस्ती रेसलर गीता फोगाट करेंगी. ऐसे में सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम का आयोजन बच्चियों को सक्षम बनने की मजबूत प्रेरणा बनकर उभरेगा. आन्या फाउंडेशन की ओर से आयोजित किया जा रहा सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण कार्यक्रम शहर के 10 स्कूलों में तीन माह तक चलेगा. प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बच्चियों को वार्मअप के साथ स्ट्रेचिंग, रनिंग, जंपिंग भी करवाई जाएगी. उन्होंने बताया कि बच्चियां 18 प्रकार की सेल्फ डिफेंस स्किल्स सीखेंगी. सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम से 25 विशेषज्ञ प्रशिक्षकों को जोड़ा गया है. प्रशिक्षक बच्चियों को कंघे, पर्स, पेन, पेंसिल का उपयोग करना भी सेल्फ डिफेंस में सिखाएंगे.