Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ का असर खत्म होते ही गर्मी बढ़ने लगी है. गुरुवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान बांसवाड़ा में दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक एक नया पश्चिमी विक्षोभ शनिवार से सक्रिय होने की संभावना है. इससे प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. 


राजस्थान में फिर कब सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ


पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने की वजह से गर्मी तेज हो गई है. गुरुवार को प्रदेश में 16 स्थानों पर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया. सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बांसवाड़ा में 38.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढोतरी होगी. इससे गर्मी और बढ़ेगी.


वहीं अगर आज के तापमान की बात करें तो राजधानी जयपुर में शुक्रवार को तापमान 19  से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. इसी तरह से श्रीगंगानगर में तापमान 16 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है. चूरू में पारा 17 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.


राजस्थान में फिर कब हो सकती है बारिश


जोधपुर का तापमान 23 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है. बीकानेर का तापमान 20 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है तो जैसलमेर का तापमान 22 से 39 डिग्री सेल्सियस. उदयपुर में पारा 20 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच और कोटा में 22 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच पारे के रहने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के ज्यादातर भागों में अगले तीन-चार दिन मौसम मुख्य तौर पर शुष्क रहने की संभावना है. वहीं पूर्वी राजस्थान के उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग में आठ-नौ अप्रैल को गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 


ये भी पढ़ें


Hanuman Jayanti 2023: भगवान मंशापूर्ण हनुमान को पहनाई गई 1111 मीटर लंबी मेवाड़ी पगड़ी, निकली गई विशाल शोभायात्रा