Rajasthan Weather Forecast: राजस्थान में प्री मानूसन का दौर जारी है.इस बारिश की वजह से आर्द्रता बढ़ी है. इस वजह से लोग उमस और गर्मी से परेशान हैं. मौसम विभाग ने आज पूर्वी और पश्चिमि राजस्थान दोनों जगहों पर बारिश की संभावना जताई है.इसे देखते हुए प्रदेश के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज हवाएं चलने का भी अनुमान है.


कहां-कहां के लिए जारी किया गया है अलर्ट


भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक राज्य के भरतपुर, झूंझनू, चूरू, बीकानेर, अलवर, जयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, उदयपुर, सीकर, करौली, दौसा, नागौर, अजमेर, टौंक, चित्तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, बारां, भीलवाड़ा, कोटा और बूंदी जिले में अगले तीन घंटे में बारिश के आसार हैं. 



मौसम विभाग का कहना है कि इन इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान बिजली भी गिर सकती है और 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. इसे देखते हुए विभाग ने इन इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.


बारिश के दौरान क्या सावधानी बरतें


मौसम विभाग लोगों को सलाह देते हुए कहा है कि कच्चे घरों, दीवारों बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं. इसलिए इन चीजों से दूर रहें. इसके साथ ही घर से निकलने से पहले मौसम का हाल जरूर देख लें. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को पहले ही प्लग निकाल दें और मौसम ठीक होने का इंतजार करें.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Elections 2023: जयपुर की इस सीट पर BJP लगा चुकी है जीत की हैट्रिक, 15 साल से लगातार हार रही कांग्रेस, जानिए समीकरण