Rajasthan Weather Today: राजस्थान में मौसम विभाग ने भीषण गर्मी व हिटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है. तापमान में बढ़ोतरी और लू से राजस्थान के कई जिलों में गर्मी के मौसम का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. पिछले एक सप्ताह से तापमान लगातार बढ़ रहा है कई जिलों में भीषण गर्मी के चलते सड़कों पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा दिखाई दिया. जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा, नागौर और बीकानेर सहित कई जिलों में प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. बढ़ते तापमान को देखते हुए सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जाता है.


जोधपुर में सूनी नजर आ रही हैं सड़कें
जोधपुर शहर की मुख्य सड़कें जहां पर भारी तादाद में ट्रैफिक देखने को मिलता था. वहां दिन के समय सड़कें सूनी नजर आ रही है. सुबह होते ही सूर्य की किरणों से मानो जैसे आग बरस रही हो. तापमान की बात करें तो 42 से 43 डिग्री के करीब आंका गया है. भीषण गर्मी के चलते कूलर पंखे सभी फेल हो चुके हैं. भीषण गर्मी के दौरान जोधपुर की मुख्य सड़कों पर ड्रोन से लिए गए वीडियो में भीषण गर्मी के रूद्र रूप का एहसास हो रहा है.


बाड़मेर का तापमान 45 डिग्री पार
बाड़मेर में बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के चलते इन दिनों बाहर निकलना मुश्किल सा हो गया है. गर्म हवाओं के थपेड़े मानो जैसी भट्टी से निकल रही तपिश का एहसास करवा रही हो. बीते एक सप्ताह से तापमान में करीब 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिन के समय सड़कों पर कर्फ्यू जैसे हालात बने हुए हैं. बाजार भी सुने नजर आ रहे हैं. बाड़मेर में तापमान 45.9 डिग्री आंका गया है.


गर्मी से अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या
नागौर जिले में लगातार बढ़ते तापमान के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हैं. सुबह होते ही भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू होता है. इस गर्मी में एसी कुलर सहित पंखे सभी फेल हो चुके हैं. आम लोगों का जरूरी काम से निकलना भी मुश्किल हो गया है. हिट वेव और बढ़ते तापमान के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में गर्मी से कुछ राहत मिलने के संकेत मिल रहे हैं. पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते आसमान में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी. इस तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की कमी होने की संभावना जताई जा रही है.


यह भी पढ़ें: राजस्थान में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा, यहां लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार