Rain in Udaipur: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण एक बार फिर धुंध का सामना करना पड़ रहा है. यही नहीं इस माघ के चौथे दिन शुक्रवार रात को झीलों की नगरी उदयपुर में बारिश हुई. पहले 11 बजे हल्की बौछार हुई और फिर बन्द हो गई लेकिन देर रात को कुछ देर बाद तेज बारिश हुई. हालांकि रात का पारा बढ़ा है. इधर प्रदेश में आज यानी शनिवार को कुछ जिलों में बारिश और ओलावृष्टि की मौसम विभाग संभावना जता रहा है. बता दें कि उदयपुर में 15 दिन के अंदर यह दूसरी बार बारिश हुई है. इससे पहले 4-7 जनवरी तक मावठ हुई थी.

प्रदेश के 16 जिलों में हो सकती है ओलावृष्टिमौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में पश्चिमी सक्रिय होने से दक्षिणी-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने और अरब सागर से नमी युक्त हवा आने की संभावना है. इससे दो दिन में प्रदेश के कुछ जिलों में ओलावृष्टि होने के आसार है. प्रदेश के पांच जिलों में ओलावृष्टि और 16 जिलों में बारिश होने की संभावना है. 

उदयपुर के तापमान में आई बढ़ोत्तरीउदयपुर में रात को बारिश होने के बाद सुबह हल्का कोहरा छाया. फिर ठंडी तेज हवाएं चलने लगी. साथ ही धूप तो निकली लेकिन बादल होने के कारण लुका-छुपी चलती रही. धूप नहीं निकलने से लोगों को ठंड से बचने के लिए घरों के अंदर ही रहना पड़ा. बड़ी बात यह है कि शुक्रवार रात को दिन का तापमान बढ़ने पर गर्मी लगने लगी थी. हवाएं भी चल रही थी लेकिन ठंड का अहसास नहीं होने दे रही थी. अब बारिश होने से हवा ठंडी महसूस हो रही है जिससे संभावना है कि दिन का पारा गिरेगा. हालांकि उदयपुर में यहां रात के तापमान में अचानक उछाल भी आया. गुरुवार को शुक्रवार को जहाँ मिनिमम तापमान 10.2 डिग्री था वह बढ़कर 16.9 डिग्री हो गया.

यह भी पढ़ें:

Rajasthan News: खाद्य पदार्थों में मिलावट पर राजस्थान सरकार सख्त, स्वास्थ्य मंत्री ने दी ये चेतावनी

Rajasthan Politics: किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर कांग्रेस पर बरसे गजेंद्र सिंह शेखावत, जानें क्या कहा है?