Weather Today In Rajasthan: राजस्थान में 25 नवंबर को सरकार बनाने की हुई वोटिंग के बाद अगले दिन यानी रविवार (26 नवंबर) को उदयपुर (Udaipur) में मौसम के मिजाज बदल गए. यहां रविवार को सुबह से सूरज की धूम नहीं खिली. वहीं दिन में शुरू हुआ बारिश का दौर देर रात तक नहीं थमा. तेज हवाओं के साथ बारिश होती रही. इससे हुआ ये कि शहर की कॉलोनियां अंधेरे में डूबी रहीं. साथ ही तापमान में भी एक दम छह डिग्री की गिरावट आ गई.
उदयपुर में शनिवार को जहां गर्मी का कुछ अहसास हो रहा था, वहीं रविवार शाम कड़ाके की ठंड में बदल गई. उदयपुर में रविवार सुबह से ही धूप नहीं खिली. इस कारण हल्की ठंड बढ़ गई. बादलों का साया आसमान को घेरे हुए था. करीब पौने 12 बजे अचानक बूंदाबांदी शुरू हो गई. हालांकि मौसम विभाग पहले से इसका पूर्वानुमान लगा चुका था कि, 26 नवंबर को बारिश होगी. बूंदाबादी से शुरू हुई बारिश मूसलाधार बरसात में बदल गई और शाम तक होती रही.
उदयपुर में सर्दी दिखा रही तेवरहालांकि शाम को कुछ देर के लिए बारिश रुक गई थी, लेकिन फिर से जो बारिश का दौर शुरू का दौर शुरू हुआ, उसमें तेज हवाएं भी चल रही थीं. रात को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई.ऐसे में उदयपुर की कई ऐसी कॉलोनियां अंधेरे में डूबी रहीं. हालांकि सोमवार (27 नवंबर) सुबह अभी बारिश नहीं है , लेकिन सर्दी ने अपने तेवर दिखा रही है. आंकड़ों में उदयपुर के मौसम की बात की जाए तो यहां चार एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं जो हवाएं यहां चलीं, वो 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं.
दूसरी ओर तापमान की बात की जाए को वो 27.3 डिग्री से 21 डिग्री पर पहुंच गया. तापमान में कुल छह फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यह रविवार से पिछले 24 घंटे के आंकड़े हैं. सोमवार सुबह से पिछले 24 घंटे के आंकड़े आना शेष हैं, जिसमें तापमान में और ज्यादा गिरावट होगी. मौसम विभाग ने सोमवार को भी उदयपुर संभाग सहित भरतपुर, कोटा और जयपुर में बारिश होने की संभावना जताई है.
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply