Kailash Choudhary On Waqf Act: बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने सोमवार (21 अप्रैल) को जोधपुर में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की बैठक में शामिल हुए. बैठक के बाद उन्होंने कांग्रेस व अन्य विरोधी दलों के नेताओं पर निशाना साधा. कैलाश चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ कानून पास होने के बाद से देश भर में इसका विरोध जारी है. विपक्ष लोगों में वक्फ कानून को लेकर भ्रम फैलाने में लगा है. उन्होंने कहा कि वक्फ कानून को लेकर फैलाया जा रहे भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी नेता मुस्लिम समाज के बीच जाएंगे. उनके बीच पहुंचकर चौपाल लगाएंगे. मुस्लिम बहनों को इस कानून के लाभ के बारे में बताएंगे. वक्फ की संपत्ति लूटने वाले जाएंगे जेल- कैलाश चौधरी बीजेपी नेता कैलाश चौधरी ने कहा, "हमारी पार्टी विकास और अल्लाह के नाम दान की गई जमीन को लूटने वालों का चेहरा उजागर करेगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी सहित कई नेताओं ने वक्फ की संपत्ति को लूटा है. उन्हें वक्फ की संपत्ति लौटानी पड़ेगी. वक्फ की जमीन उनसे वापस छीनी जाएगी. ऐसा करने वाले कई नेता और मंत्री जेल भी जाएंगे." उन्होंने कहा, "वक्फ कानून अस्तित्व में आने के बाद ऐसे लुटेरों से जमीन छीनी जाएगी. वक्फ से लूटे गए जमीन को उन्हें वापस दिलाई जाएगी. इससे देश के मुस्लिम परिवारों को फायदा मिलेगा. गरीब मुस्लिम परिवारों का हक खाने वालों को जेल भी जाना पड़ेगा." 'पूरे देश में लागू होगा वक्फ कानून' पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि देश की संसद में बने कानून को पूरे देश में प्रभावी तरीके से लागू करना होगा. पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को भी इसे लागू करना पड़ेगा. हालांकि, अभी सुप्रीम कोर्ट में इसकी सुनवाई जारी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कांग्रेस के बायतु विधायक हरीश चौधरी और उनके भाई के विरुद्ध सीबीआई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए हत्या व अन्य गंभीर धाराओं में जांच रिपोर्ट 2 महीने में देने को कहा है.
'भ्रष्टाचार में लिप्त नेता बच नहीं सकते'
इस मसले पर उन्होंने कहा, "देश में बीजेपी की सरकार है. यहां पर भ्रष्टाचारियों और आरोपियों को बचाया नहीं जाएगा. जिस किसी ने भ्रष्टाचार या अपराध किया है, वह अब बच नहीं सकता. सीबीआई अपनी जांच की रिपोर्ट देगी और उसके बाद न्यायालय अपना फैसला सुनाएगी."