Vijay Diwas: 'विजय दिवस' कार्यक्रम की भव्य परिणति शुक्रवार को 'अफसवाला युद्ध स्मारक' में हुई, जो एक अद्वितीय स्मारक है जिसे स्थानीय समुदाय द्वारा एक मंदिर के रूप में सम्मानित किया जाता है. इस कार्यक्रम में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों और राज्य के अधिकारियों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी. फाजिल्का के लोगों द्वारा भारतीय सेना के 'फाजिल्का रक्षक सैनिकों को' श्रद्धांजलि अर्पित की गई, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान शहर को पाकिस्तान से बचाया एवं सर्वोच्च बलिदान दिया था.

मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए 16 और 17 दिसंबर को स्वर्णिम विजय वर्ष की 50वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'विजय दिवस' मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन चेतक कोर/अमोघ डिवीजन, फाजिल्का के प्रमुख निवासियों और  'शहीदों की समाधि' ट्रस्ट द्वारा किया गया.

विजय दिवस के दो दिनों के समारोह में भारतीय सेना और फाजिल्का के नागरिकों द्वारा बहादुरों के सम्मान में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए. 16 दिसंबर को फाजिल्का सेक्टर में 1971 के युद्ध के बहादुर जवानों के सम्मान में भारतीय सेना द्वारा लाइट एंड साउंड शो का आयोजन किया गया था. सदा विजयी इंजीनियर रेजिमेंट की टीम द्वारा जयपुर से फाजिल्का तक पांच दिनों में 508 किलोमीटर की दूरी तय करने वाले साइकिल अभियान को 17 दिसंबर को फाजिल्का में हरि झंडी दिखाई गई. सदा विजयी इंजीनियर रेजिमेंट को 1971 के युद्ध के दौरान फाजिल्का सेक्टर की रक्षा में तैनात किया गया था और यह हर साल समारोह का एक अभिन्न अंग रहती है.

इसे भी पढ़ें :

MP Bank Strike: जबलपुर में बैंक हड़ताल से ठप हुआ बैंकिंग कारोबार, फंड ट्रांसफर समेत अन्य सेवाएं रही प्रभावित

UP Election 2022: यूपी में BJP के पक्ष में माहौल बनाएंगे मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान, ये है खास प्लान