Rajasthan News: राजस्थान की राजधानी जयपुर के दुर्गापुरा इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ चेन स्नैचिंग की घटना सामने आई है. यह वारदात तब हुई जब महिला मंदिर से दर्शन करके लौट रही थी. बाइक सवार बदमाशों ने महिला के गले से सोने की चेन झपट ली, जिसके दौरान वह सड़क पर गिर गई और उन्हें चोटें भी आई. पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.

बादमाशों ने महिला की आंख में मिर्ची डाली

जानकारी के मुताबिक, शांति नगर दुर्गापुरा निवासी 65 साल की सुशीला देवी ठोलिया रोजाना की तरह मंगलवार शाम को पास में स्थित जैन मंदिर में दर्शन करके वह घर लौट रही थी. घर से 200 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो युवक आए. आगे जाने के बाद वह वापस लौटे और महिला की आंखों में मिर्च डाल दी.

उसके बाद बाइक सवार बदमाशों ने तेजी से महिला के गले से सोने की चेन छीन ली. चेन तोड़ते समय महिला का बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गई. जब तक महिला कुछ समझ पाती तब तक बादमाश चेन लेकर चले गए.

सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों की तलाश जारी

वीडियो में ये भी देखा गया है कि बादमाशों के पीछे एक महिला और एक पुरुष पीछे भागते हैं, लेकिन बादमाश उनकी आंखों में धूल झोंककर फरार हो जाते हैं. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मामला दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. हांलाकि, अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी की कोई पुष्टि नहीं हुई है.

यह घटना जयपुर में बढ़ती चेन स्नैचिंग की घटनाओं का हिस्सा है. हाल के महीनों में शहर के अलग-अलग इलाकों में ऐसी वारदातें सामने आई हैं, जहां बदमाश अकेली महिलाओं को निशाना बनाते हैं.

यह भी पढ़ें -

Video: युवक ने नदी में डूब रहे बंदर को बचाया, उसे ही काटने दौड़ा, फिर जो हुआ... देखिए वायरल वीडियो