Jaipur Crime News: जयपुर के योजना भवन की सरकारी अलमारी से मिली 2.31 करोड़ रुपये की नकदी और एक किलो सोने के मामले में डीओआईटी (Department of Information Technology) के जॉइंट डायरेक्टर वेद प्रकाश यादव को शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को उसे एक अदालत ने तीन दिन की रिमांड पर एसीबी को सौंप दिया.उसे सस्पेंड कर दिया गया है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि हमनें 65 भ्रष्ट अधिकारी पकड़े हैं, बाकी राज्यों में छापे क्यों नहीं डाले जा रहे हैं.
वेदप्रकाश ने कहां से खरीदा था सोना
शुरुआती पूछताछ में वेदप्रकाश ने बताया कि नोटबंदी के दौरान उसने जयपुर में अंबाबाड़ी स्थित ज्वेलर से एक किलो सोने की सिल्ली खरीदी थी. इसके लिए उसने नकद भुगतान किया था. इधर, विभाग ने वेद प्रकाश को सस्पेंड कर दिया है.वेद प्रकाश के दो बेटियां और एक बेटा है. बड़ी बेटी पुणे से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है, जबकि छोटी पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग और बेटा जयपुर की प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बीबीए कर रहा है.उसकी पत्नी गृहिणी है.
इस मामले की जांच में सामने आया है कि वेद प्रकाश के पास जगतपुरा के पार्थ नगर में 275 मीटर का भूखंड, फागी रोड पर पति-पत्नी के नाम से जमीन और कालवाड़ रोड स्थित सुशांत सिटी में दो प्लॉट हैं.गिरफ्तारी के बाद रविवार को एसीबी ने आरोपी को साथ लेकर पुलिस से मिली रिपोर्ट के आधार पर योजना भवन से नक्शा-मौका तैयार किया. एसीबी इसकी भी जांच कर रही है कि कंपनी-ठेकेदार ने जॉइंट डायरेक्टर के अलावा किस-किस अफसर को रिश्वत दी.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बीजेपी पर हमला
इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने रविवार को इस मामले में पहली बार जवाब दिया. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा के बाद सीएम ने कहा,''हम लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े-बड़े अफसरों को पकड़ रहे हैं.इस मामले की मैं खुद बेंगलुरू से मॉनिटरिंग कर रहा था. मैंने मुख्य सचिव को कहा कि पूरे मीडिया को सबकुछ स्पष्ट करें.बीजेपी वाले चाहते हैं कि भ्रष्टाचार की बात कर सरकार कमजोर हो जाए. इनके राज्यों में क्यों छापे नहीं डाले जा रहे. हमने अब तक 65 अधिकारी पकड़े हैं. बाकी राज्यों में तो लूट मची है.''
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह जिस बैंक के डायरेक्टर हैं. नोट बंदी में उस बैंक में 700 करोड़ का लेनदेन हुआ था. ये कैसे हो गया? इन्होंने बैंक वालों को करप्ट कर दिया.सीएम ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में करप्शन है. वे सत्ता में आते हैं तो भूखे भेड़िए हो जाते हैं. गहलोत ने कहा,''मैं नहीं कह रहा हूं आप किसी भी उद्योगपति से पूछ लीजिए. पहले इनकम टैक्स में एक फाइल के लिए एक लाख रुपये देते थे. अब 10 लाख देने पड़ रहे हैं. इनके राज में करप्शन 10 गुना बढ़ा है.
ये भी पढ़ें
Alwar: सत्यपाल मलिक का मोदी सरकार पर हमला, बोले- 'अगर पुलवामा हमले की जांच हुई होती तो...'