(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
'...सो रहे हैं, लोग रो रहे हैं, ऐसा नहीं होने दूंगी', राजस्थान में किसपर भड़कीं वसुंधरा राजे?
Vasundhara Raje News: वसुंधरा राजे ने झालावाड़ में पानी के संकट को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि अधिकारी तृप्त हैं, जबकि जनता त्रस्त है.

Vasundhara Raje in Jhalawar: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे झालावा़ड़ दौरे पर थीं जब उन्होंने पानी के संकट को लेकर वहां के अधिकारियों को फटकार लगा दी. वसुंधरा राजे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी इस बात का जिक्र किया. उन्होंने लिखा, "क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ आप अफसरों को ही लगती है?
वसुंधरा राजे ने आगे कहा, "गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है. अफसर तृप्त हैं. पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुंचे. अफसर सो रहें है, लोग रो रहे हैं. मैं ऐसा नहीं होने दूंगी."
क्या जनता को प्यास नहीं लगती? सिर्फ़ आप अफ़सरों को ही लगती है। गर्मी में पेयजल संकट के कारण जनता त्रस्त है।अफ़सर तृप्त है। पानी कागजों में नहीं, लोगों के होठों तक पहुँचे। अफ़सर सो रहें है, लोग रो रहें हैं।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 8, 2025
मैं ऐसा नहीं होने दूँगी।
रायपुर क़स्बे के ग्रामीणों की पेयजल संकट की… pic.twitter.com/QPn9pmhLuk
पेयजल संकट का समाधान निकालने के निर्देश
इतना ही नहीं, बीजेपी नेता ने रायपुर कस्बे के ग्रामीणों की पेयजल संकट की शिकायत पर जलजीवन मिशन और जलदाय विभाग के अफसरों को त्वरित समाधान के सख्त निर्देश दिए.
'पाई-पाई का हिसाब दो'
वसुंधरा राजे ने कहा, "प्रधानमंत्री ने 42 हज़ार करोड़ जल जीवन मिशन में दिए हैं. पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे. इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल हैं. यह तो अप्रेल का हाल है. जून-जुलाई में क्या होगा?"
उन्होंने कहा, "अधीक्षण अभियंता सहित उपस्थित कोई भी अधिकारी मुझे संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए. लोगों के धैर्य की परीक्षा मत लीजिए. झालावाड़ में ऐसा हरगिज नहीं चलेगा."
यह भी पढ़ें: दिन तो दिन, अब रात में भी नहीं बख्शेगी गर्मी, राजस्थान और सौराष्ट्र में रेड अलर्ट जारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























