UP Board 12th Result 2022: यूपी बोर्ड ने आज कक्षा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम जारी कर दिया है. आप रिजल्ट की जानकारी up10.abplive.com, up12.abplive.com पर आसानी से जान सकते हैं. आज दोपहर दो बजे बोर्ड ने हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया है जबकि चार बजे इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया. जहां इंटरमीडिएट में कुल  85.33 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. इसमें फतेहपुर की दिव्याशी ने 12वीं में बाजी मारी है. दिव्याशी को  95.40 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. 


दो बजे जारी किया गया था हाईस्कूल का रिजल्ट
इससे पहले बोर्ड ने दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित किया था. जिसमें कुल 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. दसवीं के नतीजे (UP Board 10th Result) 2525007 स्टूडेंट्स के लिए जारी किए गए हैं. दसवीं में इस बार 256647 स्टूडेंट्स एब्सेंट रहे. इस बार यूपीएमएससी यूपी बोर्ड परीक्षा (UPSMP UP Board Exams 2022) में कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से दसवीं और बारहवीं में कुल 47,75,749 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. 


Dungarpur News: डूंगरपुर में पुलिस से परेशान व्यापारियों ने किया बाजार बंद, जिला कलेक्टर से की शिकायत


ऐसे आसानी से देखें रिजल्ट
रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. ऊपर बताई गई वेबसाइट्स पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं. इसके बाद UP Board 12th Result नाम का लिंक होमपेज पर दिया होगा, इस पर क्लिक करें. इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स सही-सही और सावधानी से भरने होंगे, जैसे रोल नंबर, स्कूल कोड आदि. इसे डालकर सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही नतीजे आपके स्क्रीन पर दिख जाएंगे. अगर वेबसाइट धीमी काम करें या न काम करें तो धीरज रखें. थोड़ी देर में रिजल्ट देख पाएंगे.


Rajasthan IRGY-U: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना को लेकर बड़ी खबर, राजस्थान सरकार ने लिया ये अहम फैसला