केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान की जयपुर पहुंचे. इस दौरान लघु भारतीय उद्योग के कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम के दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जयपुर वासियों से एक निवेदन किया.
उन्होंने कहा कि जयपुर में हमारे बहुत सारे रेलवे स्टेशन हैं. क्या उनके नाम में परिवर्तन किया जा सकता है, जिससे कि आम लोगों को सुविधा मिल सके? इसके लिए उन्होंने कहा कि जो रेलवे स्टेशन जयपुर में हैं, उनके नाम के आगे जयपुर लगाया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर, जयपुर खातीपुरा रेलवे स्टेशन, जयपुर गांधीनगर रेलवे स्टेशन.
बीकानेर और जोधपुर से जल्द वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि क्योंकि गांधीनगर रेलवे स्टेशन गुजरात में भी है, ऐसे में जयपुर नाम लगाने से यह पता चल जाएगा कि यह राजस्थान, जयपुर का रेलवे स्टेशन है. जयपुर के कुछ रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा सकते हैं.
उन्होंने कहा कि मैं जयपुर के नागरिकों और यहां के जनप्रतिनिधियों से निवेदन करूंगा कि आप सभी बैठकर एक बार निर्णय करें, उसके बाद हम सब निर्णय करेंगे. अपने एक दिवसीय दौरे पर जयपुर आए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि बीकानेर और जोधपुर से भी जल्द वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा, जिससे राजस्थान के लोगों को आरामदायक सफर मिलेगा.
जैसलमेर के लिए ओवरनाइट ट्रेन जल्द शुरू
बीकानेर और जोधपुर से वंदे भारत ट्रेन चलाने को लेकर अश्विनी वैष्णव ने बीते दिनों हरी झंडी दे दी है. अब जल्द ही इन दोनों जिलों से वंदे भारत ट्रेन का संचालन शुरू हो जाएगा. वहीं मंत्री ने बताया कि जैसलमेर के लिए ओवरनाइट ट्रेन की शुरुआत की जा रही है, क्योंकि जैसलमेर बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है.
मंत्री ने बताया कि ऐसे में वहां का टूरिस्ट स्टेशन और अच्छे से विकसित हो सके. इस विषय पर भी अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है. हम दिल्ली से जैसलमेर के लिए ओवरनाइट गाड़ी चलाने का प्रयास कर रहे हैं.