Rajasthan Politics: केंद्रीय मंत्री ने कहा- रोजाना गोलीबारी से छलनी हो रहा है राजस्थान, गृह मंत्रालय पर ताला लगाने नौबत
Rajasthan News: बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी को 10 के आगे की गिनती नहीं आती, वर्ना वो आज अपनी ही पार्टी के झूठे वादे गिनते रह जाते.

BJP vs Congressछ राजस्थान में हो रही आपराधिक वारदातों को लेकर विपक्ष प्रदेश की कानून व्यवस्था के खस्ताहाल बताकर गहलोत सरकार पर लगातार हमला कर रहा है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Jal Shakti Minister Gajendra Singh Shekhawat.) ने गुरुवार को अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार पर राज्य की कानून-व्यवस्था से लेकर झूठे वादे करने का आरोप लगाया.शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के झूठे वादों पर कहा कि राहुल गांधी को 10 के आगे की गिनती नहीं आती, वर्ना वो आज अपनी ही पार्टी के झूठे वादे गिनते रह जाते.
भरतपुर में एक व्यापारी पर दिनदहाड़े सरेआम लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर गोली मारने की घटना पर शेखावत ने कहा कि रोजाना राजस्थान गोलीबारी से छलनी हो रहा है.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय खुद को सुरक्षित करने में लगे हैं.ऐसा मुखिया कभी जनता की सुरक्षा नहीं कर सकता.उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्रालय में ताला लगाने की नौबत आ गई है. भरतपुर में व्यापारी पर सरेआम फायरिंग की घटना इनकी विफलता की संख्या में एक और वृद्धि है.
रोजाना राजस्थान गोलीबारी से छलनी हो रहा है और मुख्यमंत्री महोदय खुद को सुरक्षित करने में लगे हैं।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) February 23, 2023
ऐसा मुखिया कभी जनता की सुरक्षा नहीं कर सकता। राज्य के गृह मंत्रालय में ताला लगाने की नौबत आ गई है।#नहीं_संभलता_तो_छोड़_दो pic.twitter.com/mqmwEYQVoP
राहुल गांधी की गिनती
मुख्यमंत्री के झूठे वादों पर शेखावत ने कहा कि राहुल गांधी को 10 के आगे की गिनती नहीं आती, वर्ना वो आज अपनी ही पार्टी के झूठे वादे गिनते रह जाते. वहीं अगर गहलोत जी को झूठ बोलने वाली मशीन पर बिठाया जाए तो उनके कुछ कहने से पहले ही लाल बत्ती जल उठेगी. सीएचओ भर्ती परीक्षा के पेपरलीक पर शेखावत ने तंज कसा कि इनसे एक परीक्षा नहीं संभल पा रही और घोषणाओं की कतार लगाए बैठे हैं.
भरतपुर में व्यापारी पर जानलेवा हमला
भरतपुर के ज्वार नगर थाना क्षेत्र के काली भगत इलाके में गुरुवार सुबह गोलियों की गड़गड़ाहट से दहशत फैल गई. पहलवान गजेंद्र सिंह जिम से निकल रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहीं दो बदमाशों ने उनपर लाठी-डंडों से जमकर हमला बोला. घायल व्यापारी को पांच गोलियां लगी हैं. उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस वारदात का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.वायरल वीडियो में हमलावर बर्बरता पूर्वक पहलवान पर फायरिंग करते दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Source: IOCL





















