Rajasthan Latest News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने शनिवार को जैसलमेर का दौरा किया. इस दौरे पर उन्होंने सांकड़ा में पंचायत समिति की बैठक में हिस्सा लिया जिस दौरान उन्हें पीने के पानी का खेती में इस्तेमाल किए जाने की शिकायत मिली. इस बैठक में कलेक्टर और पुलिस अधिकारी भी शामिल थे.
बैठक के दौरान उन्होंने मिली शिकायतों पर कलेक्टर और एसपी को जमकर सुनाया और मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्हें साथ ही आगाह किया कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो फिर उनके खिलाफ सरकार में शिकायत की जाएगी.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, ''एफआईआर की बात नहीं है. जिसके जिम्मे ये काम है उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की गई. आपके एसएचओ गुंडागर्दी करेंगे. कमाल है इस जिले में क्या हो रहा है.'' कलेक्टर ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है. इस पर शेखावत ने कहा, ''अगर आपके संज्ञान में यह बात नहीं आई तो आपके दफ्तर और आपके बीच कम्युनिकेशन गैप है.''
कलेक्टर और एसपी को किया आगाहकेंद्रीय मंत्री ने कहा, ''पीएचईडी के इंजीनियरों को लोग पीटते और धक्के मारते हैं. पुलिस का शून्य सहयोग नहीं मिलता है. कितने लोगों को गिरफ्तार किया है. कड़ी कार्रवाई कराइए. एक भी केस मेरे सामने आया जहां पीने के पानी से खेती हो रही है तो पीएचईडी, एसपी और जिला अधिकारी की जिम्मेदारी होगी. मैं सरकार को लिखूंगा. इनकी अकर्मण्यता के कारण यह स्थिति है. लोगों की पीने का पानी नहीं मिल रहा है उससे लोग खेती कर रहे हैं.''
काम में कोताही बर्दाश्त नहीं- शेखावतशेखावत ने इस बैठक की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए लिखा, ''पोकरण रामदेवरा प्रवास पर सांकड़ा पंचायत समिति की बैठक में अधिकारियों के साथ योजनाओं और कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए. विशेषकर बिजली, पानी- जल जीवन मिशन, वन विभाग के कार्यों को परखा. स्पष्ट है कि किसी सूरत में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.''
ये भी पढ़ें- Tina Dabi: IAS टीना डाबी ने संभाला बाड़मेर DM का पदभार, जिले के लिए क्या करेंगी? बोलीं- 'मैं एक महिला हूं और...'