Rajasthan Politics: राजस्थान में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपराधियों और अपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को कड़ा संदेश दिया था. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी थी कि पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करने पर नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा. पुलिस कभी किसी के आगे झुकेगी नहीं. प्रदेश में पुलिस अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. गजेंद्र सिंह शेखावत ने एक के बाद एक हो रही घटना पर राज्य में गृह विभाग के अस्तित्व पर सवाल उठाए. 

कानून-व्यवस्था पर केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल

उन्होंने जयपुर में राम प्रसाद आत्महत्या का मुद्दा उठाया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जमीन विवाद से प्रताड़ित होकर मौत को गले लगानेवाले राम प्रसाद का सुसाइड लेटर जनता के सामने खुला सबूत है. उन्होंने कहा कि षड्यंत्र का जाल बुनने वाले मुख्यमंत्री गहलोत संगीन मामलों में कैसे चुप्पी साध लेते हैं? शेखावत ने मांग की कि राम प्रसाद के परिवार को इंसाफ मिलना चाहिए. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि इंसाफ दिलाने के लिए क्या कदम उठाएंगे?

'राज्य में गृह विभाग का जैसे अस्तित्व ही नहीं'

उदयपुर में कारोबारी की पिटाई के बाद लूट पर भी शेखावत ने गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कारोबारी की दो दिन तक पिटाई की गई. अपराधी बेखौफ हैं, जिसे चाहे शिकार बना सकते हैं, पुलिस उनको रोकनेवाली नहीं है. उन्होंने कहा कि दो साल बाद मामला प्रकाश में व्यापारी के हिम्मत दिखाने से आया. बीकानेर के प्रसिद्ध जसनाथजी महाराज मंदिर में चोरी की घटना पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि समाज के लिए पीड़ादायक है.

कानून-व्यवस्था की कमजोरी से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी धार्मिक स्थलों को निशाना बनाकर सामाजिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं. इसके पहले भी कई वारदात हुई हैं. राज्य में गृह विभाग का जैसे अस्तित्व ही नहीं है. 

IPL 2023: जयपुर में IPL से पहले खेल मंत्री और CM गहलोत के बेटे आमने-सामने, जानिए किस बात पर हुआ टकराव