Makar Sankranti 2024: झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में  साल 2023 में पर्यटकों के फुटफॉल का रिकॉर्ड तोडा. पूरे साल में करीब 20 लाख पर्यटक उदयपुर पहुंचे. ये गिनती अब तक सबसे ज्यादा है. साल 2023 की  तरह  ही  2024 की शुरुआत में उम्मीद जताई गई थी कि पर्यटकों के आगम के लिहाज से ये साल भी खास होगा और कुछ वैसा ही देखने को भी मिल रहा है. मकर सक्रांति (Makar Sankranti) आने वाली है. इस बार मकर सक्रांति वीकेंड यानी रविवार को मनाई जाएगी. ऐसे में उदयपुर में 60 फीसदी तक होटल बुक हो चुके हैं.


अभी उदयपुर में सुहाना मौसम है. इस समय यहां की खूबसूरती देखते ही बनती है. साथ ही सक्रांति पर उदयपुर में कुछ खास भी देखने को मिलेगा. वैसे तो सभी जगह लोग पतंग उड़ाकर या परिवार और दोस्तों के साथ गेम खेलकर मकर सक्रांति मनाते हैं, लेकिन उदयपुर में इस दिन कुछ खास होता है. यहां फतह सागर झील किनारे रानी रोड रोड पर राष्ट्रीय पतंगबाज अब्दुल कादिर काइट शो करते हैं. इन्हें देखने के लिए बहुत सारे लोग इकठ्ठा होते हैं. पिछली बार अब्दुल कादिर ने एक ही डोर से 700 पतंगों को उड़ाया था.


उदयपुर में मकर सक्रांति पर 60 फीसदी होटल बुक
उनकी पिछली बार एक ही डोर से 3000 पतंग उड़ाने की भी प्लानिंग थी. ऐसे में इस बार भी अब्दुल कादिर कुछ अलग करते हुए दिखाई देंगे. वहीं दक्षिण होटल संस्थान के सचिव राकेश चौधरी ने बताया कि जिस तरह पिछले साल पर्यटकों का उत्साह देखा, उसकी इस साल भी उमीद है. इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. उदयपुर में मकर सक्रांति के लिए करीब 60 फीसदी तक होटल बुक हो चुके हैं. उन्होंने यह भी बताया के वीकेंड को देखते हुए होटलों में स्पेशल पैकेज भी दिए जा रहे हैं.


उन्होंने बताया कि इसमें पतंगबाजी, ट्रेडिशनल फूड, गेम्स आदि शामिल है. पर्यटकों ने अभी बुकिंग करानी शुरू कर दी है. बता दें पिछले साल साल 2023 में लेकसिटी में रिकॉर्ड 19.90 लाख पर्यटक घूमने आए. वहीं, अंतिम महीने दिसंबर में सबसे ज्यादा 2.45 लाख पर्यटक पहुंचे.


ये भी पढ़ें-Vibrant Gujarat 2024: वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, बोले- 'राजस्थान को भी...'