Udaipur Tourist Place Visit: क्रिसमस और नए साल के मौके पर अगर आप यात्रा की सोच रहे हैं तो ये लेख आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा. झीलों की नगरी उदयपुर जाने से पहले आप जरूर जानना चाहेंगे पहुंचने का रास्ता और पर्यटन के लिहाज से क्या है खूबसूरत शहर की अहमियत. उदयपुर आने या शहर से जाने के लिए सड़क, ट्रेन और फ्लाइट तक की कनेक्टिवि मिल जाएगी. अगर आप मुंबई की तरफ से आ रहे हैं तो अहमदाबाद होकर आ सकते हैं. दिल्ली से आने पर जयपुर होकर आने की सुविधा है. दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद से सीधी फ्लाइट भी पकड़ सकते हैं. कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए भी सीधी फ्लाइट है. जयपुर, अजमेर, दिल्ली से सीधी ट्रेन मिलती है. सड़क मार्ग से आने के लिए ट्रांसपोर्ट देश के हर कोने से उपलब्ध है.
आने के बाद क्या करेंहोटल: बस या ट्रेन से उदयपुर आने पर उदियापोल चौराहा जाना होगा. इस जगह पर कई प्रकार का बजट होटल है. अगर आप चाहते हैं झील किनारे होटल में ठहरना तो बजट होटल से लेकर 5 स्टार होटल तक मिल जाएगा. उदियापोल चौराहे से आपको टैक्सी या ऑटो की भी सुविधा होगी. झील किनारे जाने के लिए जगदीश मंदिर तक जाना होगा. आपको पिछोला झील पर होटल और रेस्टोरेंट मिल जाएंगे.
पर्यटन स्थलपर्यटन स्थल पर जाने के लिए उदियापोल चौराहे से ही कैब बुक कर सकते हैं. कैब पैकेज के अनुसार आपको पर्यटन स्थल की सैर कराएंगे. जाने से पहले जान लीजिए पर्यटन स्थलों के नाम, भ्रमण करने का समय और शुल्क.
- सिटी पैलेस- सुबह 9.30 बजे से 4.50 PM तक, शुल्क-250-300
- क्रिस्टल गैलरी- सुबह 9.30 बजे से 6.30 PM, शुल्क- 600-700
- सहेलियों की बाड़ी- सुबह 7.30 बजे से 6 PM, शुल्क- 10
- भारतीय लोक कला मंडल- सुबह 9 बजे से 7 PM, शुल्क-40-80
- आहड़ संग्रहालय- सुबह 9.45 बजे से 7 PM, शुल्क- 20
- प्रताप गौरव केंद्र- सुबह 9.30 बजे से 6 PM, शुल्क-150
- सज्जनगढ़ किला- सुबह 9 बजे से 5 PM, शुल्क-50
क्या एडवेंचर मिलेगाउदयपुर में पर्यटन विभाग की तरफ से कई एडवेंचर शुरू किए गए हैं. फतहसागर झील पर पर स्काई साइकिलिंग, बंजी जम्पिंग और एयरो स्पोर्ट्सय शुरू होने वाला है. शहर से 10 किमी दूर उदयपुर-जयपुर हाईवे के चिरवा टनल पर फूलों की घाटी और जीप लाइन मिलेगी. फतहसागर झील से बडी तालाब रोड पर किड्स पार्क है. उदयपुर शहर से 10 किमी दूर उबेश्वर महादेव एरिया में कैम्पिंग साइट है. 40 किमी दूर कुम्भलगढ़ में पैरा ग्लाइडिंग, वाटर स्पोर्ट्स के साथ जंगल सफारी भी मिलेंगे. अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. कलेक्टर कार्यालय: 02942410834पुलिस अधीक्षक कार्यालय: 02942413949ट्रैफिक: 02942484553पर्यटन विभाग: 02942521971पर्यटक रिसेप्शन: 02942411535एयरपोर्ट इंक्वायरी: 02942655453
नोट: कई जगहों पर मौसम के अनुसार समय और टिकट की दर में बदलाव आता है. वाहन का खर्च भी पर्यटकों को सहना पड़ता है.
Delhi Crime: 8 लाख नकली नोटों के साथ पकड़े गए 2 आरोपी, इंटरनेशनल रैकेट का हुआ खुलासा
Ludhiana Court Blast: पंजाब के डिप्टी सीएम बोले- पाकिस्तान हमारा क्यों चाहेगा प्रदेश में शांति?