Eco Tourism Spots Will Start In Udaipur: झीलों की नगरी उदयपुर जहां हर साल देश और विदेश से लाखों पर्यटक पहुंचते है. इन्हीं पर्यटकों का ठहराव बढ़ाने और उन्हें नए एक्सपीरियंस देने के लिए प्रशासन, वन विभाग और पर्यटन विभाग लगातार नए नए स्पोट डेवलप कर रहे. ऐसे में अब वन विभाग द्वारा बनाए गए तीन बड़े ईको टूरिज्म स्पॉट कल से शुरू होने जा रहे हैं. इनका उद्घाटन असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और वन मंत्री संजय शर्मा द्वारा किया जाएगा. इन स्पॉट पर पर्यटक शहर के पास जंगल के साथ एडवेंचर एक्टिविटी का लुत्फ भी उठा पाएंगे. साथ ही बच्चों के लिए भी यह खास होंगे. जानिए कौन से है यह स्पोटफूलों की घाटी में एडवेंचरशहर के करीब जयपुर हाईवे पर फूलों की घाटी है. यहां पहले से सबसे बड़ी जीप लाइन चल रही है. अब इस घाटी पर 150 मीटर लंबी स्काई साइकिलिंग की शुरुआत होगी. इसकी खास बात यह होगी कि फूलों की घाटी के निचले हिस्से से जयपुर हाईवे गुजर रहा है और बड़ी चीरवा टनल भी है. इससे स्काई साइकिलिंग करते हुए खूबसूरत नजारा दिखेगा. बच्चों के लिए खास लव कुश वाटिकायह उदयपुर शहर की खुबसुरत पिछोला झील के दूध तलाई किनारे लव कुश वाटिका को बनाया गया है. इसकी खास बात यह है कि यह बच्चों के लिए खास होगा. इसमें लक्ष्मण झूला बनाया गया है और किड्स जोन भी है. यहां बच्चे कई देर खेल सकते हैं. बटरफ्लाई पार्क और चिल्ड्रन पार्कजयपुर हाईवे पर फूलों की घाटी के नीचे घने जंगल है जहां बायोडायवर्सिटी पार्क है. इसी के अंदर प्रदेश का पहले बटरफ्लाई पार्क बनाया है. जहां सैकड़ों प्रजाति की तितलियां देखने को मिलेगी. इसके साथ ही इस पार्क में बच्चों के लिए चिल्ड्रन पार्क भी तैयार किया गया है. इनका किराया भी 50 रूपए से कम रखा गया है.

ये भी पढ़ें: MLA रविंद्र सिंह भाटी को जान से मारने की धमकी देने वाला गुजरात से गिरफ्तार, हुआ चौंकाने वाला खुलासा