Rajasthan Vande Bharat: उदयपुर से राजधानी जयपुर के बीच शुरू हुई वंदे भारत ट्रेन पर पहले ही दिन पथराव की घटना हुई. चलती ट्रेन पर बाहर से पत्थर फेंके गए. पत्थर लगने से ट्रेन के कांच टूट गए. कोच C3 के 40 नंबर सीट पर लगे कांच से पत्थर टकराया. वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की घटना से हड़कंप मच गया. ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए सुबह 7:57 बजे रवाना हुई. मावली, चित्तौड़ होते हुए चंदेरिया रेलवे स्टेशन के पास पहुंची ट्रेन पर पत्थर बाहर से आया.


वंदे भारत ट्रेन शुरू होने के पहले ही दिन पत्थरबाजी


घटना की जानकारी रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ को दी गई. रेलवे पुलिस फोर्स ने जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि चंदेरिया रेलवे स्टेशन के पास बच्चे खेल रहे थे. खेल-खेल में पत्थर वंदे भारत एक्सप्रेस से लग गया. बच्चे की तरफ से उछाला गया पत्थर कोच सी-3 के 40 नंबर सीट पर कांच में लगा. पत्थर लगने से ट्रेन के कांच टूट गए. रेलवे अधिकारियों ने बच्चे के माता-पिता को मौके पर बुलाकर समझाइश की. रेलवे पीआरओ अशोक चौहान ने पुष्टि की कि बच्चों के खेल-खेल में फेंका गया पत्थर ट्रेन पर लगा.


रेलवे पुलिस की पड़ताल में जानें क्या हुआ खुलासा?


उन्होंने बताया कि घटना में किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है. बता दें कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है. रविवार को देशभर में एक साथ 9 वंदे भारत ट्रेन को वर्चुअल कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. एक ट्रेन राजस्थान के उदयपुर से राजधानी जयपुर तक शुरू हुई. रविवार को हरी झंडी दिखाने के बाद सोमवार की सुबह से वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाया गया. राजस्थान में वंदे भारत एक्सप्रेस पर्यटकों के लिए काफी फायदेमंद है. उदयपुर में लाखों पर्यटक भ्रमण पर आते हैं. सफर का मुख्य साधन पर्यटकों के लिए ट्रेन है. वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा करने पर समय की बचत होती है. 


Rajasthan: भरतपुर में CRPF में अनुकंपा पर नहीं मिली नौकरी, पानी की टंकी पर चढ़ गया युवक फिर...